Central Teacher Eligibility Test CTET 2022

CTET Exam December 2022

सीटीईटी (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022) जानकारी (CTET Exam December 2022)

सीटीईटी की ओर से एक सूचना जारी की गई है। जो लोग प्राथमिक शिक्षक स्तर परीक्षा (कक्षा 1 से 5 तक) जूनियर स्तर (कक्षा 6 से 8 तक) के लिए आवेदन करना चाहते है वो लोग आवेदन कर सकते है। इसके लिए आयु सीमा, योग्यता, आवेदन शुल्क, परीक्षा दिवस आदि के बारे में विस्तृत जानकारी को पढ़े। 

CTET exam December 2022

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए योग्यताएं (CTET Eligibility)

सीटीईटी प्राथमिक शिक्षक स्तर (कक्षा 1 से 5 तक के लिए योग्यता) 

  • सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ पास हो और 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा। 
  • सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ पास हो और 4 वर्षीय बैचलर डिग्री ( B.El.Ed ). 
  • सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ पास हो और 2 साल का स्पेशल एजुकेशन में डिप्लोमा। 
  • 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन और 1 साल का B.Ed ka परीक्षा परिणाम।
  • ग्रेजुएशन कम से कम 50% अंकों के साथ पास हो और 2 साल का एलिमेंट्री एजुकेशन में डिप्लोमा।  

सीटीईटी जूनियर शिक्षक स्तर (कक्षा 6 से 8 तक के लिए योग्यता)  

  • बैचलर डिग्री और फाइनल ईयर के साथ एलिमेंट्री एजुकेशन में 2 साल का डिप्लोमा। 
  • 50% मार्क के साथ ग्रेजुएशन और 1 साल की B.Ed. 
  • सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ पास हो और 4 वर्षीय बैचलर डिग्री ( B.El.Ed ).  
  • सीनियर सेकेंडरी कम से कम 50% अंकों के साथ पास हो और 4 वर्षीय फाइनल ईयर के साथ BA/B.Sc.Ed और BA.Ed/B.Sc.Ed पास हो।
  • 50% मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन और 1 साल की B.Ed स्पेशल एजुकेशन में। 

सीटीईटी फॉर्म कैसे भरें ? (How to fill form of CTET)

  • सबसे पहले किसी एक सेवा केंद्र पर जाकर आवेदन करें।
  • फॉर्म भरने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा जारी किया गया नोटिस अभ्यर्थी पहले उसे पढ़े।
  • इसके बाद अभ्यर्थी अंतिम तिथि से पहले आवेदन कर सकता है। 
  • फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी पहले आईडी प्रूफ, मार्कशीट, आदि डॉक्यूमेंट्स को चेक कर ले। 
  • फॉर्म भर जाने के बाद अभ्यर्थी पहले उसे जरूर देख ले और प्रिंट आउट जरूर निकलवा ले। 

कुछ महत्वपूर्ण दिनांक  ( Important Dates) 

Important Dates 
 Short Notice Release  15/07/022
 Application Beginning   Notified Soon 
 Last Date Registration  Notified Soon 
 Last Date of Fee Payment  Notified Soon
 Examination Date  In December 2022
 Admit Card Release Date  Before Exam 
 Answer Key Release Date  After Exam 
 Result Declaration Date  Notified Soon

फॉर्म भरने की फीस (CTET Application Fee) 

Application Fess
  General  OBC  EWS  SC ST   PH
Fee for Paper 1  ₹1000  ₹1000  ₹1000  ₹500  ₹500  ₹500
Fees for junior and Primary papaer   ₹2000  ₹2000  ₹2000  ₹600  ₹600  ₹600

Some Important Links 


Links
LINK NAME LINK ADDRESS 
 Apply Online  Link Activate on 28/07/22
 Download Notice  Click Here 
 CTET official Website  Click Here 
 Download official Apps  Click Here 

Post a Comment

© Sarkari Dost . All rights reserved. Developed by Jago Desain