Career Colleges Recruiters Eligibility in Photonics

परिचय

देश, दुनिया में  साइंस स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स, एक्सपर्ट्स आदि लोगो के लिए फोटोनिक्स शब्द एक नया शब्द नहीं है। परंतु यह एक नया शब्द उन लोगों के लिए हो सकता है जो लोग आज ही इस शब्द को सुन रहे हैं। बहुत ही कम सामान्य लोग इस शब्द का शायद मतलब जानते होगें। फोटोनिक्स एक विज्ञान की ही शाखा है, जिसका मतलब होता है प्रकाश का विज्ञान अर्थात साइंस ऑफ लाइट।
आज के दौर में हम सब लोग फोटोनिक्स तकनीकी का इस्तमाल विभिन्न हम अपने जीवन में लगातार करते है। यह हमे पता ही नहीं है कि 1960 में पहली बार लेजर रेंज के अविष्कार के साथ फोटोनिक्स साइंस ऐंड टेक्नोलॉजी की शुरुआत हो चुकी थी। जब 1970 के दसक में भारत सहित पुरे दुनिया में टेलीकम्युनिकेशन का प्रचार बढ़ा तो फोटोनिक्स तकनीक का प्रवेश हम लोगो के जीवन में हुआ और इसका प्रयोग काफी स्तर तक बढ़ गया। आज के समय में फोटोनिक्स विशेषज्ञों की भारी कमी और लगातार बढ़ती मांग की वजह से इन पेशावरों के लिए काम की कमी ही नहीं है।

Career in Photonics and Photography

फोटोनिक्स तकनीक का उपयोग कुछ विशेष उपकरणों में

जैसे की बार कोड रीडर या स्कैन करने में, प्रिंटिंग डिवाइसेज में, रिमोट कंट्रोल डिवाइसेज में, सीडी, डीवीडी, माइक्रोवेव, लेजर, सर्जरी, बिल्डिंग, ड्रिलिंग, टैटू रिमूवल में, स्मार्ट कंस्ट्रक्शन स्ट्रक्चर्स में, नेवी और डिफेंस में माइन लेइंग एंड डिटेक्शन में, लेजर शो, बीम इफेक्ट, क्वांटम कम्प्यूटिंग, एविएशन में फोटोनिक जाइरोस्कोपेस आदि जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों में फोटोनिक्स तकनीकी का उपयोग किया जाता है और इन उपकरणों का उपयोग हम अपने दैनिक जीवन में बहुत बार करते है।

आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं

हमारे देश में किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से साइंस स्ट्रीम यानि फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स में कम से कम 50% अंक से पास अंडरग्रैजुएट कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है। इस क्षेत्र में जाने के लिए स्टूडेंट्स को 12वीं पास होना जरूरी होता है। भारत में बहुत से कॉलेज और यूनिवर्सिटीज फोटोनिक्स को साइंस के विषय के तौर पर पढ़ाते हैं।

फोटोनिक्स की पढ़ाई के लिए कोर्सेज

1. बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग : फोटोनिक्स सिस्टम
2. डिप्लोमा : फोटोनिक्स या ओप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स
3. बीएससी : फोटोनिक्स या ओप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स
3. एमएससी : फोटोनिक्स या ओप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स
4. एमटेक : फोटोनिक्स या ओप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स
5. एमफिल : फोटोनिक्स
6. पीएचडी : फोटोनिक्स या ओप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स 
Colleges for Photonics 
 Bachelor of Engineering  Photonics System 
 Diploma  Photonics or Opto Electronics 
 B.Sc  Photonics or Opto Electronics
 M.Sc  Photonics or Opto Electronics
 M.Tech  Photonics or Opto Electronics
 M.Phill  Photonics
 Ph.D  Photonics or Opto Electronics

फोटोनिक्स की पढ़ाई के लिए कॉलेजेस

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) नई दिल्ली
2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) चेन्नई
3. इंटरनेशनल स्कूल ऑफ फोटोनिक्स
4. कोचीन यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
5. राजऋषि शाहू महाविधालय, फोटोनिक्स विभाग, महाराष्ट्र
6. मनिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मनिपाल
7. सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीईईआरआई )

Study for Photonics 
 IIT Delhi 
 IIT Chennai 
 Cochin University of Science and Technology 
 Rajrishi Shahu Mahavidyalaya, Photonics Department, Maharashtra 
 Manipal Institute of Technology, Manipal 
 International school of Photonics 
 Central Electronics Engineering Research Institute 

भारत में फोटोनिक्स जॉब के लिए प्रमुख रिक्रूटर्स

1. स्टलाइट ऑप्टिकल टेक्नोलॉजी लिमिटेड, नई दिल्ली
2. सहजानंद टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड, सूरत
3. एडवांस्ड फोटोनिक्स , मुंबई महाराष्ट्र
4. क्वालिटी फोटोनिक्स प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद
5. ईगल फोटोनिक्स, बैंगलोर
6. जोन एफ. वेल्स टेक टेक्नोलॉजी सेंटर, बैंगलोर| 
Main Photonics Job Recruiters 
 Stligh Optical Technology Limited, New Delhi 
 Sahjanand Technology Private limited, Surat
 Advanced Photonics, Mumbai Maharashtra 
 Quality Photonics Private limited Hyderabad 
 Egal Photonics Banglore 
 John F Wells Tech Technology Centre Banglore 

साइंस स्टूडेंट्स के लिए फोटोनिक्स एक करियर स्कोप

पूरे दुनिया में आज के समय फोटोनिक्स की कमी है और इन लोगो आज के समय में कंपनियों और इंडस्ट्री में तुरंत काम मिल सकता है। जो लोग फोटोनिक्स से कोर्स किए है वो लोग पीएचडी कोर्स किए है उन लोगो के लिए यूनिवर्सिटी और कॉलेजेस में पढ़ाने का अच्छा मौका मिल सकता है। संस्थान फोटोनिक्स स्पेशलिस्ट्स लोगों को इंजीनियर्स, इलेक्ट्रीशियन, साइंटिस्ट्स, आदि के रूप में जॉब ऑफर करते हैं। भारत और राज्य सरकारें साइंस से सबंधित विभागों में जैसे कि फोटोनिक्स डिपार्टमेंट, रिसर्च लेबोरेटरीज आदि को फोटोनिक्स एक्सपर्ट्स ज्वाइन कर सकते हैं।

1 comment

  1. Nice
© Sarkari Dost . All rights reserved. Developed by Jago Desain